डाकघरों में पैन-कार्ड आवेदन : भारतीय डाक विभाग प्रधान डाकघरों एवं मुख्य डाकघरों के माध्यम से पैन आवेदन फॉर्म स्वीकार कर रहा है । पैन आवेदन फ़ॉर्म डाकघरों में उपलब्ध है । इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है । नये पैन-कार्ड प्राप्त करने के लिए भरे हुए आवेदन पत्र डाकघर के काउंटर पर जमा किए जा सकते हैं । यह भारतीय डाक एवं यू.टी.आई.आई.टी.एस.एल (UTIITSL) का एक संयुक्त पहल है । आवेदकों को आवेदन के साथ पहचान-पत्र, पता-प्रमाण एवं जन्म प्रमाण के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने होंगे –
पैन आवेदन पहचान-प्रमाण पर प्रक्रियात्मक सूचना :
1. राशन कार्ड जिस पर आवेदक का फोटो हो अथवा
2. आयुध लाइसेंस अथवा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड अथवा
3. केंद्र अथवा राज्य सरकार अथवा पब्लिक सेक्टर उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र अथवा
4. पेंशनर कार्ड जिस पर आवेदक का फोटो हो अथवा
5. केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड अथवा भूतपूर्व सैनिक अभिदान स्वास्थ्य योजना फ़ोटो कार्ड अथवा
6. ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट अथवा
7. मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र अथवा
8. सांसद अथवा विधायक अथवा नगरपालिका पार्षद अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित मूल पहचान-पत्र यथास्थितिनुसार अथवा
9. बैंक की शाखा के मूल पत्रशीर्ष पर बैंक द्वारा जारी प्रमाण-पत्र विधिवत रूप से सांक्ष्यांकित फ़ोटो (जारी करने वाले अधिकारी का नाम, मुहर सहित) तथा आवेदक की बैंक खाता संख्या ।
पता-प्रमाण
1. बिजली बिल अथवा लैंड लाइन फ़ोन बिल
2. ब्रॉडबैंड कनेक्शॅन बिल अथवा
3. वॉटर बिल अथवा
4. उपभोक्ता गैस कनेक्शन कार्ड अथवा पुस्तिका अथवा पाइप-गैस बिल अथवा
5. बैंक खाता विवरणी अथवा जमा खाता विवरणी अथवा क्रेडिट कार्ड विवरणी अथवा
6. पासपोर्ट अथवा मतदाता पहचान पत्र अथवा
7. ड्राइविंग लाइसेंस अथवा
8. पति/पत्नी का पासपोर्ट
9. डाकघर पासबुक जिस पर आवेदक का पता लिखा हो अथवा
10. अद्यतन सम्पत्ति कर मूल्यांकन आदेश अथवा
11. सरकार द्वारा जारी अधिवास प्रमाण पत्र अथवा
12. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड अथवा
13. केद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी आवास आबंटन पत्र (जो तीन वर्ष से अधिक पुराना न हो) अथवा
14. सम्पत्ति पंजीकरण दस्तावेज़ अथवा
15. सांसद अथवा विधायक अथवा नगरपालिका पार्षद अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित मूल पहचान पत्र यथास्थितिनुसार अथवा
16. मूल नियोक्ता प्रमाण पत्र
जन्म – तिथि
1. नगरपालिका प्राधिकारी अथवा जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा प्राधिकृत कोई कार्यालय अथवा नागरिकता अधिनियम, 1955 (1955 के 57) की धारा-2 की उपधारा-1 के अनुच्छेद ‘घ’ में परिभाषित भारतीय वाणिज्यदूतावास द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र अथवा
2. पेंशन भुगतान आदेश अथवा विवाह रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र अथवा
3. माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र अथवा सरकार द्वारा जारी अधिवास प्रमाण पत्र अथवा मॅजिस्ट्रेट के सामने दिया हुआ हलफ़नामा जिसमें जन्म तिथि का वर्णन हो, अथवा ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट ।
जिन आवेदकों के पास इस प्रकार का कोई पहचान प्रमाण नहीं है, वे प्रमाण आवेदन भरेंगे । वे आवेदक जो पहली बार आवेदन कर रहे है, वे फ़ॉर्म 49ए भरेंगे और जिन्हें पहले ही पैन कार्ड मिल चुका है, वे पैन कार्ड आंकड़ों में परिवर्तन अथवा सुधार के लिए फ़ॉर्म भरेंगे ।
डाकघरों/मुख्य डाकघरों की सूची जहां यह सेवा उपलब्ध है :-
अलीपुर प्रधान डाकघर, अलीपुर दुआर मुख्य डाकघर, आरामबाग़ प्रधान डाकघर, बैद्यबाटी मुख्य डाकघर, बालीगंज मुख्य डाकघर, बालूरघाट प्रधान डाकघर, बांकुड़ा प्रधान डाकघर, बड़ाबाजार प्रधान डाकघर, बारासात प्रधान डाकघर, बैरकपुर प्रधान डाकघर, बारूईपुर प्रधान डाकघर, बशीरहाट प्रधान डाकघर, बिडन स्ट्रीट मुख्य डाकघर, बेलेघाटा प्रधान डाकघर, बेलघरिया प्रधान डाकघर, बेलुड़मठ मुख्य डाकघर, बरहमपुर प्रधान डाकघर, बिष्णुपुर मुख्य डाकघर, बनगांव मुख्य डाकघर, बर्द्धवान प्रधान डाकघर, वर्णपुर मुख्य डाकघर, चुचुड़ा प्रधान डाकघर, कांथी प्रधान डाकघर, कुचबिहार प्रधान डाकघर, काशीपुर प्रधान डाकघर, दार्जिलिंग प्रधान डाकघर, डायमंड हॉर्बर प्रधान डाकघर, दमदम मुख्य डाकघर, दुर्गापुर प्रधान डाकघर, दुर्गापुर-13 मुख्य डाकघर, दुर्गापुर-5 मुख्य डाकघर, एग्रा मुख्य डाकघर, गांतोक प्रधान डाकघर, गरबेटा मुख्य डाकघर, घटाल मुख्य डाकघर, हावड़ा प्रधान डाकघर, जलपाईगुड़ी प्रधान डाकघर, झाड़ग्राम प्रधान डाकघर, कलिमपोंग मुख्य डाकघर, कलना मुख्य डाकघर, कल्याणी प्रधान डाकघर, कांदी प्रधान डाकघर, कटवा प्रधान डाकघर, कोलकाता जीपीओ, कृष्णनगर प्रधान डाकघर, कर्सियांग मुख्य डाकघर, मॉल प्रधान डाकघर, मालदा प्रधान डाकघर, मिदनापुर प्रधान डाकघर, मोगरा मुख्य डाकघर, नवद्वीप प्रधान डाकघर, पार्कस्ट्रीट प्रधान डाकघर, पुरूलिया प्रधान डाकघर, रघुनाथगंज प्रधान डाकघर, रायगंज मुख्य डाकघर, रामपुरहाट प्रधान डाकघर, राणाघाट प्रधान डाकघर, रानीगंज प्रधान डाकघर, सलकिया प्रधान डाकघर, श्रीरामपुर प्रधान डाकघर, सेवड़ाफूली मुख्य डाकघर, सिलीगुड़ी प्रधान डाकघर, सोनामुखी मुख्य डाकघर, सिउड़ी प्रधान डाकघर, तमलुक प्रधान डाकघर, तारकेश्वर मुख्य डाकघर, टॉलीगंज प्रधान डाकघर
पैन कार्ड सेवा से संबंधित सूचना :
व्यवसाय विकास ग्रुप : 033 22120242, 033 22120166
ईमेल : bdcwbc@gmail.com
|