पश्चिुम बंगाल सर्किल का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसके प्रधान के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए मुझे असीम प्रसन्नगता की अनुभूति हो रही है ।
हम अप्रत्या शित परिस्थिितियों से गुजर रहे हैं और एक ऐसी महामारी से प्रभावित हुए हैं जिसने जीवन और सेवा दोनों को कठिन और जोखिमपूर्ण बना दिया है ।
इन सभी जोखिमों के बावज़ूद आपातकालीन सेवा-प्रदाता के रूप में आपने पश्चि म बंगाल, सिक्कियम और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के लोगों की सेवा की है । वर्तमान संकट में आपने आवश्यीक वस्तु,ओं के साथ-साथ सभी प्रकार की वस्तु ओं के वितरण, काउंटरों पर डाक-वस्तु्ओं की बुकिंग, आधार समर्थित भुगतान, डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र, घर-घर जाकर पेंशन के भुगतान, प्रत्यीक्ष लाभ अंतरण, डाकघर बचत बैंक संबंधी लेन-देन करने का भरपूर प्रयास किया है । साथ ही दवा, पीपीई इत्याुदि जैसी आवश्यैक वस्तुडओं के परिवहन में भी सहायता की है ।
चूंकि महामारी का खतरा अभी भी बना हुआ है, फ़िरभी आप और आपके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए हमें सुरक्षा उपायों से संबंधित सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का अनुसरण करना तथा कोविड से बचाव के लिए हर तरह की सावधानी बरतनी नितांत आवश्य क है । साथ-साथ हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्योंत तथा दायित्वों का परिश्रमपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने सम्मालनित ग्राहकों को निरंतर डाक सेवाएं प्रदान करते रहना चाहिए। याद रखें कि हमने पहले भी ऐसी परिस्थिएतियों का डटकर सामना किया है । मुझे विश्वानस है कि लक्ष्यए की प्राप्ति के लिए जब हम एक साथ मिलकर एक दल के रूप में कार्य करेंगे तो हम इस सर्किल के कार्य-निष्पालदन क्षमता को और उंचाई तक ले जा सकते हैं ।
मेरे सहकर्मियों एवं ग्राहकों को मेरी शुभकामनाएं । सुरक्षित रहें और स्व्स्थ रहें ।