डायरेक्ट पोस्ट डायरेक्ट मेल का गैर-पता लिखित अवयव है । इसके अंतर्गत गैर-पता लिखित डाक वस्तुएं जैसे पत्र, कार्ड, विवरणिकाएं, प्रश्नावली, पैम्फलेट, सैंपल, सीडी/फ्लॉपी एवं कैसेट आदि जैसी प्रचार-सामग्री, कूपन, पोस्टर, मेलर अथवा किसी भी अन्य प्रकार के ऐसे मुद्रित पत्र शामिल हैं, जो भारतीय डाकघर अधिनियम, 1998 अथवा भारतीय डाकघर नियमावली, 1933 के अंतर्गत प्रतिबंधित न हों ।
⌂ डायरेक्ट पोस्ट की वस्तुओं का मूल्य निम्नलिखित है –
|
प्रथम 20 ग्राम के लिए प्रति वस्तु |
प्रति वस्तु (प्रत्येक अतिरिक्त 20 ग्राम या उसके हिस्से पर) |
|
स्थानीय |
अन्तर्नगरीय |
1 डायरेक्ट पोस्ट वस्तु का मूल्य |
₹1.50 |
₹2.00 |
₹1.00 स्थानीय एव अन्तर्नगरीय दोनों वस्तुओं के लिए |
डायरेक्ट पोस्ट वस्तुओं की मात्रा 50,000 से अधिक होने की स्थिति में प्रेषक को छूट के रूप में संबंधित विज्ञापन एजेंसी को कमीशन के रूप में 5% स्वीकार्य होगा ।
⌂ केवल गैर-पता लिखित डाक वस्तुएं जैसे पत्र, कार्ड, विवरणिकाएं, प्रश्नावली, पैम्फलेट, सैंपल, सीडी/फ्लॉपी एवं कैसेट आदि जैसी प्रचार-सामग्री, कूपन, पोस्टर, मेलर अथवा किसी भी अन्य प्राकर के ऐसे मुद्रित पत्र जो भारतीय डाकघर अधिनियम, 1998 अथवा भारतीय डाकघर नियमावली, 1933 के अंतर्गत प्रतिबंधित न हों ।
⌂ डायरेक्ट पोस्ट के अंतर्गत न्यूनतम 1000 वस्तुएं स्वीकार की जा सकती हैं ।
⌂ इसके अंतर्गत स्वीकार की जाने वाली वस्तुओं की लम्बाई एवं चौड़ाई A3 प्रकार के पेपर से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
⌂ डायरेक्ट पोस्ट के रूप में प्रेषित वस्तुओं पर कोई पता या नाम लिखा नहीं होना चाहिए । ये वस्तुएं नामोदिष्ट डाकघरों में थोक में स्वीकार की जाएंगी । इन्हें किसी पत्र पेटिका में नहीं डाला जाएगा ।
⌂ डायरेक्ट पोस्ट के अंतर्गत अन्य शहरों में वितरण के लिए भेजी जाने वाली वस्तुएं पिनकोडवार बंडल में स्वीकार की जाएंगी ।
⌂ डायरेक्ट पोस्ट वस्तुएं केवल भारत के भीतर ही भेजी जा सकती हैं ।
⌂ कोई व्यक्ति या संगठन डायरेक्ट पोस्ट सेवा का लाभ ले सकता है ।
⌂ डायरेक्ट पोस्ट के प्रेषक उस जगह की संख्या एवं क्षेत्र का विशेष रूप से उल्लेख कर सकते हैं जहां वे डायरेक्ट पोस्ट वस्तुओं का वितरण करना चाहते हैं । फिरभी, किसी भी विशेष पते पर या किसी व्यक्ति विशेष को वस्तुएं वितरित करने की वचनबद्धता नहीं दी जा सकती है ।
⌂ प्रेषक को सूचित किया जाएगा कि उनके द्वारा दी गई वस्तुएं उनके आदेश के अनुसार वितरित कर दी गई हैं ।
⌂ यदि प्रेषक वस्तुओं को मुद्रित करवाना या वितरण-पूर्ण अन्य कोई कार्यकलाप करवाना चाहता है तो व्यवसाय डाक के अंतर्गत अलग से शुल्क लेकर उसे सुविधा दी जा सकती है । यद्यपि इन कार्यकलापों को डायरेक्ट पोस्ट के साथ जोड़ा जा सकता है, तथापि वे डायरेक्ट पोस्ट के उत्पाद का हिस्सा नहीं है ।
डायरेक्ट पोस्ट सूचना :
व्यवसाय विकास ग्रुप : 033 22120242, 033 22120166
ईमेल : bdcwbc@gmail.com
|